October 4, 2023

भाजपा सरकार पर लग रहे हैं गंभीर आरोप

भाजपा की पूर्ववर्ती अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में idpl कर्मियों को पहले retrage का डर दिखाकर नौकरी से निकाला और अब मोदी सरकार में लीज के डर से बेघर करवा रहे हैं.

ये गंभीर आरोप idpl आवासीय समिति के बैनर तले 2015 में सेवानिवृत हुए कन्हैया प्रसाद ने लगाया. वहीं उन्होंने ये चिंता भी जताई कि जिस idpl ने प्लेग से लेकर कोरोना महामारी में देशभर में बहुत बड़ी राहत तब पहुंचाई थी जब प्राइवेट कम्पनियों ने हाथ खड़े कर दिए थे. उनका ये समझाना था कि अगली महामारी में इस बंद हुई IDPL से कैसे अब देशभर को राहत मिल सकेगी.
वहीं उन्होंने ये भी कहा कि दो महीने पहले ही IDPl प्लांट को बंद किया गया है. उनका कहने का ये मतलब है कि ये प्लांट आज भी बेहतरीन और उच्च गुणवत्ता की दवाई बना सकता है.
उन्होंने भाजपा की सरकार पर पहले Retrage की धमकी देकर वीआरएस दिलवाने की बात को भी दोहराया.
वहीं उनका ये भी कहना था कि ये सब प्राइवेट फार्मा कम्पनी को लाभ देने के लिए idpl बंद करने की वर्तमान भाजपा सरकार साजिश रच रही है.